सोनीपत : ताबड़तोड़ गोलीबारी में शराब कारोबारी को लगी 24 गोलियां, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही छानबीन

By: Ankur Sat, 10 Oct 2020 5:19:17

सोनीपत : ताबड़तोड़ गोलीबारी में शराब कारोबारी को लगी 24 गोलियां, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही छानबीन

देखा जाता हैं कि अक्सर पुरानी रंजिश बढ़ते हुए कई बार बड़ी अनहोनी की ओर गतिमान होती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोनीपत गांव लिवासपुर की चौपाल के पास जहां शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई और उन्हें 24 गोलियां लगी। उस समय वह डेढ़ साल की बेटी को गोद में लेकर प्लाट पर जा रहा था। उसे बचाने आए शराब कारोबारी का भाई भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया।

वहीं हमलावर पक्ष के युवक को भी सीने में गोली लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हमलावर पक्ष के युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर 12 नामजद आरोपियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, षड्यंत्र रचना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि हत्या का षड्यंत्र फरीदाबाद जेल में बंद आरोपियों ने रचा है।

गांव लिवासपुर निवासी सुखविंद्र उर्फ धोला शराब का कारोबार करता था। सुखविंद्र के भाई विकास ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुखविंद्र शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे घर से अपनी डेढ़ साल की बेटी भाविका को लेकर प्लाट की तरफ जा रहा था। जब वह गांव की चौपाल के सामने गांव के संदीप के घर के आगे पहुंचा तो संदीप ने उसे रोक लिया। उसके भाई ने अपनी बेटी को गोद से नीचे उतार दिया। इसी बीच संदीप के घर से पांच-छह अन्य युवक निकलकर आए और आते ही ताबड़तोड़ गोली चला दी। सुखविंद्र के शरीर को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। बताया गया है कि सुखविंद्र को करीब 24 गोली लगी है। चार गोली उसके शरीर के अंदर मिली है।

इसी बीच उसका बड़ा भाई रवींद्र बीच बचाव को आया तो उसके हाथ में भी गोली मार दी। बाद में हमलावर भागने लगे तो दूसरे पक्ष के संदीप के सीने में भी गोली लग गई। उसके बाद हमलावर फरार हो गए। विकास ने आरोप लगाया कि उसके भाई का गांव खेवड़ा निवासी प्रदीप उर्फ भोला, सूरज व कुलदीप तथा उनके गांव के दीपक के साथ झगड़ा हो गया था। इनमें से दीपक फरीदाबाद जेल में बंद है। प्रदीप उर्फ भोला कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर आया था।

इन सभी ने अपने परिवार के सदस्यों संग मिलकर षड्यंत्र के तहत उसके भाई की हत्या की है। हमलावरों में दो युवकों को अनुज व अमन के नाम से पुकार रहे थे। बाद में वे बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने विकास के बयान पर खेवड़ा के प्रदीप, सूरज व कुलदीप, अमन, अनुज, लिवासपुर निवासी बस्तीराम के बेटे संदीप, दीपक व पत्नी निर्मला, धज्जाराम, धज्जाराम की पत्नी विमला, बेटे सुमित व अमित के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट व षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सामने आया है कि दो साल से बस्तीराम के परिवार से सुखविंद्र की कहासुनी चली आ रही थी। उस पर एक साल पहले मारपीट का आरोप भी लगा था। भागते हुए हमलावर एक सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं, जिसके आधार पर भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

राई के थाना प्रभारी विवेक मलिक ने कहा कि गांव लिवासपुर में बेटी को लेकर प्लाट की तरफ जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। उसके भाई को भी गोली लगी है। वहीं हमलावर पक्ष के युवक के सीने में गोली लगने से वह भी घायल है। बताया गया है कि उसके साथी हमलावरों की गोली उसे लगी है। पुलिस ने 12 को नामजद किया है। जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : बीमारी से छुटकारा पाने के लिए ओझा के शरण में पहुंची थी महिला, हुई दुष्कर्म का शिकार

# लखनऊ / सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी मानसिक विक्षिप्त महिला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, बच्ची को दिया जन्म

# आजमगढ़ / घर में सोते वक्त बुजुर्ग दंपति की ईंट से सिर कुचलकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

# पुजारी हत्याकांड / गहलोत सरकार ने मानी मांग, 10 लाख की आर्थिक सहायता का किया ऐलान, परिजनों का धरना खत्म

# जोधपुर : चौंकाने वाली घटना, बैंक के बाहर बच्चों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, गुदगुदी कर ले भागे 50 हजार रूपये

# रावतभाटा : महिला द्वारा तीन लोगों पर लगाया गया ज्यादती का आरोप, दोनों पक्षों में पहले भी हुआ हैं झगडा, पुलिस कर रही पूछताछ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com